

श्रमिक के जेब में रखा मोबाइल फटा, युवक का पैर झुलसा

Hills Headline!!
रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर!!

सिडकुल की एक फैक्ट्री में कार्यरत श्रमिक की जेब में रखा मोबाईल उस समय फट गया जब वह फैक्ट्री गेट पर बस से उतर रहा था। इस घटना में श्रमिक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार पंतनगर सिडकुल की राकेट रिद्धी-सिद्धी कंपनी में कार्यरत रुद्रपुर के वार्ड नंबर 25 सनसिटी कालौनी निवासी महेश पाल शनिवार को कंपनी की बस में बैठकर ड्यूटी गया था। कंपनी गेट पर जब बस से उतरने वाला था। तभी उसकी में रखे मोबाइल से धुआं उठने लगा,जब तक वह मोबाइल बाहर निकालता वह फट गया। जिससे वह बस में बैठे अन्य श्रमिकों में हड़कंप मच गया। धमाका इतनी तेज था कि उसकी पैंट फट गई और पैर झुलस गया। महेश मोबाईल कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचा, जहां से उसे सिडकुल चौकी भेज दिया गया है। महेश ने बताया कि वह कंपनी के खिलाफ कंजूमर कोर्ट में शिकायत करेगा।




