खराब एंबुलेंस छडोजा में खड़ी जनता परेशान :- चंदन नगरकोटी
Hills Headline!!
लमगडा,अल्मोड़ा।
लमगडा विकासखंड में 108 एंबुलेंस लगभग तीन माह से खराब पड़ी है क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता चंदन नगरकोटीने जारी बयान में बताया कि लमगड़ा की 108 सेवा का बुरा हाल है . जब भी कोई पीड़ित व्यक्ति या परिजनों के द्वारा 108 वाहन के लिऐ कॉल किया जाता है तो गाड़ी छडोजा में बदहाल स्थिति में पडी होती है जिसके कारण आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और परिजन मरीजों को निजी वाहन से अल्मोड़ा या अन्य अस्पतालों अपने खर्चे पर ले जाने को मजबूर हो जाते हैं . श्री नगरकोटी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व जिला प्रशासन से मांग की है लमगडा में 108 एंबुलेंस सेवा को सुचारू रूप से नहीं चल रही है जिसे सुचारु रूप से चलाए जाने व पुरानी एंबुलेंस को बदलकर लमगड़ा में नई एंबुलेंस भेजने की मांग की है ताकि क्षेत्र के लोगों को 108 सेवा का लाभ मिल सके ।