बड़ी खबर:- अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की कड़ी कार्यवाही , पुलिस ने अवैध खनन सामग्री सहित कुल 02 वाहन किये सीज।
Hills Headline!!
पिथोरागढ़!!
अवैध #खनन माफियाओं के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की कड़ी कार्यवाही
कोतवाली डीडीहाट व थाना थल पुलिस ने अवैध खनन सामग्री सहित कुल 02 वाहन किये सीज।
#पुलिस_अधीक्षक_पिथौरागढ़_श्रीमती_रेखा_यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में, जनपद पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन करने/ खनन सामग्री परिवहन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनाँक- 19.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट श्री विजेन्द्र शाह द्वारा, वाहन चैकिंग के दौरान एक टिप्पर वाहन को रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक गोविन्द कुमार, द्वारा बिना कागजात/रमन्ना के अवैध रुप से खनन सामग्री परिवहन किया जा रहा था ।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष थल श्री मदन सिंह बिष्ट द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक वाहन को रोका जिसमें वाहन चालक दानी राम निवासी मातोली द्वारा बिना कागजात/रमन्ना के अवैध रुप से खनन सामग्री परिवहन किया जा रहा था । उक्त दोनों वाहनों को धारा- 4/21 खान एवं खनन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सीज किया गया तथा चालकों को निजी मुचलके पर छोड़ा गया।
#UttarakhandPolice #pithoragarhpoliceuttarakhand #खनन
Kumaun Range Uttarakhand Police District Administration Pithoragarh My Pithoragarh City Pithoragarh