
https://youtube.com/@hillsheadline9979

बडी खबर:- आखिरकार दहशत का पर्याय बने गुलदार पकड़ा गया !

Hills Headline!!
मसूरी, उत्तराखंड!!
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में बढ़ते गुलदार के हमलों के मद्देनजर वन विभाग को जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए थे।जिसमें आज देहरादून में दहशत का पर्याय बने गुलदार को वन विभाग की टीम आखिरकार पकड़ने में कामयाब हुई है। वन विभाग की ओर से लगातार गुलदार को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे थे।मसूरी वन प्रभाग में रेंजर राकेश नेगी ने बताया कि गुलदार को किमाड़ी गांव में लगाए गए पिंजरे में कैद कर लिया गया है।




