https://youtube.com/@hillsheadline9979
मुख्य सचिव ने स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी (एसएचपीएससी) की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अमृत 2.0 के तहत 23 नगरों हेतु GIS Based Master Plan को अनुमोदन दिया।
Hills Headline!
देहरादून!!
आज मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में स्टेट हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी (एसएचपीएससी) की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अमृत 2.0 के तहत 23 नगरों हेतु GIS Based Master Plan को अनुमोदन दिया। पूर्व में अनुमोदित द्वितीय श्रेणी के 10 निकायों के अतिरिक्त तृतीय श्रेणी के 13 अतिरिक्त निकायों को भी Geo GIS Based Master Plan Formulation, Capacity Building की कार्ययोजना को आज की बैठक में अनुमोदित किया गया। इस दौरान बैठक में सचिव डॉ. अहमद इकबाल सहित शहरी विकास, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, नियोजन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।