उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

बिग न्यूज:- आधार कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी सूचना ,अगर आपने नही किया यह काम, होगा भारी नुकसान, ऐसे घर बैठे करें अपना आधार कार्ड !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

आधार कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी सूचना ,अगर आपने नही किया यह काम, होगा भारी नुकसान, घर बैठे करें अपना आधार कार्ड !


हिल्स हैडलाइन!!

Free Aadhaar Update



हमारे देश में लगभग सभी लोगों के पास आधार कार्ड है मगर अगर आप भी आधार कार्ड में अपडेट करने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है दरअसल 14 मार्च 2024 तक कर सकते हैं। आपके पास 7 दिन का समय बचा है। अगर आप फ्री में आधार में अपडेट कराना चाहते हैं तो कम समय बचा है। बैंक में अकाउंट खुलवाने, सरकारी स्कीम का फायदा उठाने, सिम कार्ड खरीदने, घर खरीदने जैसे सभी पैसे से जुड़े कामों के लिए आधार जरूरी बन गया है। ऐसे में अगर समय समय पर आधार कार्ड को अपडेट नहीं किया जाता है तो कई काम अटक सकते हैं।

आधार अपडेट में देना होगा ये डेटा

आप आधार सेंटर पर जाकर या फिर खुद से ऑनलाइन आधार को अपडेट करा सकते हैं। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए ग्राहकों को अपना डेमोग्राफिक डेटा, एड्रेस, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर आदि जैसे जरूरी जानकारी देनी होगी। आधार की कई सारी डेमोग्राफिक डेटा को खुद से ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं लेकिन कई ऐसी चीजे भी हैं। जिनके लिए आपको आधार सेंटर ही जाना पड़ेगा। जैसे Iris या फिर बायोमिट्रिक डेटा को अपडेट कराने के लिए आधार सेंटर जाना पड़ता है। ध्यान रखें फ्री आधार अपडेट की सुविधा सिर्फ ऑनलाइन अपडेट पर ही मिलेगा। आधार केंद्र में जाकर आधार अपडेट करने पर आपको लगने वाला चार्ज देना होगा।

ऑनलाइन फ्री में इस तरह आधार करें अपडेट

1 – इसके लिए आप सबसे UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।

2 – इसके बाद आपको आधार अपडेट के विकल्प को चुनना होगा।

3 – उदाहरण के तौर पर आपको पता अपडेट करने के लिए अपडेट एड्रेस के विकल्प को चुनना होगा।

4 – आगे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी को यहां दर्ज करना होगा।


5 – इसके बाद Documents Update के विकल्प को चुनना होगा।

6 – आगे आपको आधार से जुड़े डिटेल्स दिखाई देगा।

7 – सभी डिटेल्स को वेरिफाई करें और फिर एड्रेस अपडेट करने के मांग गए डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर दें।

8 – इसके बाद आधार अपडेट की प्रक्रिया को स्वीकार कर लें।

9 – इसके बाद आपके बाद 14 नंबर का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) नंबर मिल जाएगा।

10 – इसके जरिए आप आधार अपडेट की प्रक्रिया को ट्रैक कर सकते हैं।

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button