उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

लमगड़ा:- “ऑपरेशन मुक्ति “भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ” अभियान तहत पुलिस की छोटे बच्चों को बाल श्रम न करवाने व भिक्षा न देने की अपील !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!


अल्मोड़ा!!

उत्तराखंड पुलिस द्वारा भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों के कल्याणार्थ “भिक्षा नही शिक्षा दें” व “Support to Educate a child” मुहिम के अन्तर्गत दिनांक 01 मार्च 2024 से 31 मार्च 2024 तक 01 माह का अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” चलाया जा रहा है।
श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में दिनांक 06/03/2024 को अल्मोड़ा पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा लमगड़ा कस्बा क्षेत्र में लोगों को पम्पलेट बांटकर/चस्पा कर व बैनर के माध्यम से छोटे बच्चों को बाल श्रम न करवाने व भिक्षा न देने के लिए जागरुक करते हुए अपील कर कहा कि अगर आपको कही भी इस प्रकार से छोटे बच्चें भिक्षा मांगते हुए या बाल श्रम करते हुए दिखे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिसमें पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी, भिक्षा मांग रहे बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें, जिससे भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सफलता मिल सकें ।
अभियान का उद्देश्य भिक्षावृति में लगे बच्चों को भिक्षा से मुक्ति देकर, शिक्षा की ओर अग्रसर करना है।
@topfans
Uttarakhand Police
Kumaun Range Uttarakhand Police


oprationmukti

UKPoliceHaiSaath

humunity

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button