

Hills Headline!!

काशीपुर।
मामूली कहासुनी में पांच-छह युवकों ने एक युवक और उसके साथी को घेरकर चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे को हायर सेंटर रेफर किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों ने हंगामा किया।
कुंडेश्वरी की कुमाऊं कॉलोनी निवासी महेश और उसके दोनों बेटे कैटरिंग का काम करते हैं। महेश का बेटा चमन किसी काम से काशीपुर आया था। गुरुवार देर रात कुंडेश्वरी मोड़ पर पेट्रोल पंप के पास उसकी वहां शराब पी रहे कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। चमन ने अपने भाई आकाश (19) को कॉल कर झगड़े की सूचना दी। आकाश अपने परिचित अजय (21) को साथ लेकर मौके पर पहुंचा। वहां दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। हमलावरों ने आकाश और अजय को घेरकर चाकुओं से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए। मौके पर पहुंचे सीपीयू कर्मियों ने एक हमलावर को मौके पर ही पकड़ लिया। अस्पताल में डॉक्टरों ने आकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि अजय को हायर सेंटर रेफर किया गया है




