

हल्द्वानी :- स्व० कौस्तुभ पडलिया की पाँचवी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन, अम्रपाली की बालिकाओं का रहा विशेष सहयोग !

Hills Headline!!
हल्द्वानी
आज लामाचौड़ में स्व० कौस्तुभ पडलिया की पाँचवी पुण्यतिथि में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 40 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया । जिसमें अम्रपाली संस्थान लामाचौड़ की तरफ से बालिकाओं ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों को उपयोगी सामान ,फल इत्यादि वितरित किये । इस उपलक्ष्य में आयोजनकर्ता श्री कमल पडलिया ग्राम प्रधान जयपुर पाडली ने सर्वप्रथम स्वर्गीय कौस्तुभ पडलिया को श्रद्धांजली अर्पित की व रक्तदान शिविर में अपना योगदान देने वाली बालिकाओं को उनके योगदान के लिए हार्दिक बधाई दी व आम्रपाली संस्थान की खूब तारीफ की । पत्रकार वार्ता में कमल पडलिया ने बताया की बालिकायें इस पुनीत कार्य के लिए इस क्षेत्र का गौरव हैं ! मैं उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ ।







