लोक गायक आनंद कोरंगा के बेटे हरीश ने बैंगलोर में खेलो इन्डिया बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल की!
Hills Headline||
बागेश्वर!!
उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक आंनद सिंह कोरंगा के पुत्र हरीश कोरंगा ने बैंगलोर में आयोजित “खेलो इन्डिया” बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीत हासिल की!
बता दें कि लोक गायक आनंद सिंह कोरंगा जनपद बागेश्वर में स्थित ग्राम भनार के रहने वाले हैं हालांकि वर्तमान में लोक गायक आनंद कोरंगा चंडीगढ़ में रहते हैं और उनकी पत्नी भी उत्तराखंड की लोक गायिका हैं जो कि अपनी खूबसूरत आवाज के लिए जानी जाती हैं . बेटे हरीश की जीत पर पूरा परिवार बेहद खुश है . हरीश के पिता लोक गायक आनंद कोरंगा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरीश का बचपन से ही खेलों में काफी रुचि रही है . उसने बचपन में ताइक्वांडो का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं . ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी हरीश कई मेडल जीत चुके हैं
हरीश ने ताइक्वांडो के अतिरिक्त किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी किस्मत अजमाया . बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में लगातार सफलता मिलने के बाद हरीश ने केवल बॉकिंग को अपना प्रोफेशन बना लिया है.
उन्होंने बताया कि हरीश राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में जिला बागेश्वर के तरफ से खेलते हैं हरीश ने इससे पहले भी पिथोरागढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय बोक्सिंग प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता था साथ ही उन्हें बेस्ट बॉक्सर का अवार्ड भी उन्हें मिला व राज्यस्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता खटीमा में भी उसने गोल्ड मेडल जीता और और अब उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी जगह बना ली है . वर्तमान में हरीश ने बैंगलोर में आयोजित “खेलो इन्डिया” बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जीत दर्ज की है !