बनभूलपुरा हिंसा, डीएम का तगड़ा एक्शन , बनभूलपुरा थाना अंतर्गत 120 शस्त्र लाइसेंस निरस्त
Hills Headline||
हल्द्वानी,नैनीताल।
हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बृहस्पतिवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान हुए दंगे के बाद से लगातार प्रशासन एवं पुलिस की कार्रवाई जारी है। अब नैनीताल की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कड़ा एक्शन लेते हुए थाना बनभूलपुरा के अंतर्गत 120 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं।
बताया कि मामले की संवेदनशीलता और हालातों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में वहां के 120 शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। फिलहाल अभी वहां पर कर्फ्यू जारी है, लेकिन जरूरत के सामान को प्रशासन द्वारा वहां के रहने वाले लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।