

Weather Update: बारिश व बर्फबारी का अलर्ट जारी , जानें 2 दिन कैसा रहेगा मौसम का मिजाज !

Hills Headline||
देहरादून।
उत्तराखंड में शनिवार से मौसम फिर बदल गया। पहाड़ी इलाकों में जहां बारिश-बर्फबारी हुई, वहीं मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने छह फरवरी तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। शनिवार को हर्षिल में पांच, जानकी चट्टी में 4.5 और रानीचौरी में तीन एमएम बारिश दर्ज की गई।

मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि चार और पांच फरवरी को बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है। 2200 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना है। छह फरवरी को 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है, उसके बाद एक सप्ताह तक मौसम के साफ रहने के आसार हैं।
खबर को शेयर करें!

अपनी खबर हमें 7500773780 पर व्हाट्सऐप करें!!




