ब्रेकिंग – यहाँ युवक का जला हुआ शव बरामद हुआ ।।
Hills Headline||
खटीमा!!
आज चौकी चकरपुर क्षेत्र से एक सूचना प्राप्त हुई थी बनखंडी मंदिर के पीछे एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा हुआ है तथा एक स्कूटी व एक पेट्रोल की कैन भी स्कूटी के सामने रखी हुई है। सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी चकरपुर थाना प्रभारी खटीमा तथा क्षेत्राधिकारी खटीमा मौके पर पहुंचे मौके पर देखा गया तो एक व्यक्ति का शव आधी जली हुई अवस्था में मौके पर पड़ा हुआ है तथा पास ही एक स्कूटी ,पेट्रोल की केन व चप्पल पड़े हुए हैं । शव की पहचान आयूष चंद्र ठाकुरी पुत्र सुरेश चंद्र ठाकुरी निवासी हनुमानगढ़ कुटरी चकरपुर 21 बर्ष के रूप में हुई है। सुरेश चंद्र ठाकुरी द्वारा बताया गया कि उनका बेटा आयूष चंद्र ठाकुरी देहरादून के ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय में बीबीए की पढ़ाई कर रहा था।शव का पंचायत नामा भरकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।