बड़ी खबर:- अंडे के रेट ज्यादा था इसलिए दुकानदार को मार डाला,पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया!
Hills Headline||
हरिद्वार,रुड़की।
रुड़की कोतवाली पुलिस ने आकाश हत्याकांड के मुख्य आरोपी दिनेश को भी गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस पूछताछ में बताया कि अंडे के रेट ज्यादा लेने पर आकाश की हत्या की गई थी। पुलिस दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पूर्वी अंबर तालाब निवासी आकाश उर्फ शालू (35) की शताब्दी द्वार के पास दस जनवरी को हत्या हो गई थी। पुलिस ने अभिषेक पुत्र महक सिंह निवासी बिंदु खड़क को हत्या में प्रयुक्त बाल्टी के साथ गिरफ्तार कर लिया था। अभिषेक ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि दोस्त दिनेश का झगड़ा आकाश से हुआ था। इसकी सूचना पर वह साथी आर्यन उर्फ नलिन शर्मा पुत्र आदेश किशोर शर्मा निवासी गली नम्बर 2 काशीपुरी सुनहरा रोड के साथ मौके पर पहुंचा। पुलिस ने 17 जनवरी को आर्यन उर्फ नलिन को भी गिरफ्तार कर लिया था। हत्याकांड का मुख्य आरोपी दिनेश फरार चल रहा था। अब पुलिस ने दिनेश को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी दिनेश ने बताया कि आकाश से अंडे के रेट ज्यादा लेने को लेकर विवाद था। इसको लेकर वह आकाश से रंजिश रख रहा था। दस जनवरी को भी आकाश के साथ झगड़ा हो गया।
इसके बाद उसने अपने दो साथियों आर्यन उर्फ नलिन और अभिषेक को मौके पर बुलाया था। इसके बाद तीनों ने मिलकर आकाश की पिटाई की थी। सिर और छाती पर बाल्टी से प्रहार करने पर आकाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। इंस्पेक्टर आरके सकलानी ने बताया कि एसएसआई अभिनव शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने मुख्य आरोपी दिनेश को गिरफ्तार कर लिया है। अब सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।