
https://youtube.com/@hillsheadline9979

SSP के निर्देशन में लमगड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र में चलाया सघन सत्यापन अभियान !

Hills Headline||
लमगड़ा, अल्मोड़ा!!
एसएसपी के निर्देशन में लमगड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र में चलाया सघन सत्यापन अभियान , इस दौरान लमगड़ा पुलिस के द्वारा ग्राम मेरधुरा, जलना, तोली व गोलीमहर में 25 किरायेदारों व मजदूरों का किया सत्यापन .पुलिस द्वारा सभी भवन स्वामियों व ठेकदारों से अपील की गई कि किरायेदार, घरेलू नौकर एवं मजदूर आदि रखने से पूर्व उनका पुलिस सत्यापन अनिवार्य रूप से करा लें, अन्यथा पुलिस द्वारा संबंधित के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी।




