भाजपा नेता राकेश नौला अक्षत पूजन कलश यात्रा में सम्मिलित हुए!
Hills Headline||
जैंती!!
भुवन चंद्र जोशी
श्रीराम जन्म भूमि, अयोध्या पूजित अक्षत वितरण कार्यक्रम के तहत लमगड़ा जैंती के सरस्वती शिशु मंदिर से जैंती भनलेख तक एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमे महिलाएं द्वारा अपनी पारंपरिक परिधानों में अपने सिर पर सुसज्जित कलश को लेकर कलश यात्रा शुरू की गयी । इससे पूर्व महिलाओं ने मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन किए तत्पश्चात अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान भाजपा नेता राकेश सिंह नौला भी सम्मिलित रहे !
कलश यात्रा में जागेश्वर विधानसभा विधायक )मोहन सिंह मेहरा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम नारायण पाण्डेय लमगड़ा ब्लॉक प्रमुख विक्रम सिंह बगढ़वाल,भाजपा जैंती भनोली मंडल अध्यक्ष कुंदन सिंह नागरकोटी ,लमगड़ा मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट,अमर उजाला अल्मोड़ा पत्रकार पूरन सिंह भंडारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं युवा मंगल दल उपाध्यक्ष भुवन जोशी समेत क्षेत्र के सभी वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे !