साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने अग्रवाल ओटोजोन के सौजन्य से स्कूल में कुर्सियां व मेज भेंट किये ।
Hills Headline||
हल्द्वानी,हल्द्वानी!
26/ 12/ 2023 को संस्था साथी हाथ बढ़ाना सेवा समिति ने अग्रवाल ओटोजोन के सौजन्य से राजकीय प्राथमिक विद्यालय हरिपुर गागू(हल्द्वानी) के स्कूल में 25कुर्सी 25 मेज भेंट किये । कुर्सी मेज पाकर बच्चे बहुत खुश हुए। वहीं स्कूल प्रधानाध्यापिका हेमा जोशी ,चन्दन सिंह बर्गली , कमला गुणवन्त सभी ने संस्था का आभार व्यक्त किया।इस शुभ अवसर पर संस्था अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ,उपाध्यक्ष दया विनवाल ,सचिव हेमा मेलकानी,कोषाध्यक्ष गीता कार्की, रमेश चन्द्र,हेमा चिलवाल, मधु विष्ट,लीला कोठारी , विमला काण्डपाल, कन्चन शर्मा, कमला जोशी, दीपा जोशी लीला मनराल, गीता पन्त, रीता पांडे, पुष्पा उप्रेती, बीना पाठक सभी उपस्थित रहे।