Hills Headline!!
हरदोई, उत्तर प्रदेश!!
हरदोई, उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के अतरौली में 74 हिस्ट्रीशीटर हाथ में तख्ती लेकर कोतवाली पहुंचे और थाना प्रभारी के सामने शपथ ली कि अब भविष्य में कभी भी अपराध नहीं करेंगे. इसके साथ ही अगर इनके आसपास के इलाके में कोई अपराध होता है तो उसकी सूचना पुलिस को देंगे. अपराध को रोकने में पुलिस की मदद करेंगे.
बताया जा रहा है कि अतरौली थाने में प्रभारी निरीक्षक दिलेश सिंह के सामने सभी हिस्ट्रीशीटर तख्ती लेकर पहुंचे और शपथ लिया कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अपराध नहीं करेंगे. इन सभी हिस्ट्रीशीटर ने थाना प्रभारी से मिलकर जब अपने संकल्प के बारे में बताया तब थाना प्रभारी ने इन सभी हिस्ट्रीशीटर को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई. इंस्पेक्टर दिलेश सिंह ने भी पुलिस की तरफ से यह आश्वासन दिया कि अनावश्यक रूप से इन लोगों को परेशान नहीं किया जाएगा.