क्षेत्र की समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान ने विधायक को सौंपा ज्ञापन!
Hills Headline!!
बागेश्वर!!
कपकोट विधानसभा के अंर्तगत आने वाले ग्राम सभा वलना के प्रधान दयाकृष्ण खोलिया के नेतृत्व में समाजसेवियों द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया से मुलाकात कर ज्ञापन दिया गया जिसमें मुख्य रूप से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गैराड का उच्चीकरण, गैराड से भैरूचौबट्टटा म़ोटर मार्ग की स्वीकृति, तथा वलना से गैराड तक रोड के मुआवजा हेतु बजट स्वीकृत कराने तथा क्षेत्र की अन्य समस्याओं हेतु ज्ञापन सोपा गया जिसमें दया कृष्ण खोलिया ग्राम प्रधान वलना,किशन सिंह नगर कोटी सामाजिक कार्यकर्ता ,भुवन चंद्र भट्ट सामाजिक कार्यकर्ता व नवीन चंद्र आर्य ग्राम प्रधान भैरूचौबट्टटा उपस्थित रहे,विधायक ने त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।