Hills Headline||
रुड़की!!
रुड़की में एक प्राइवेट बस ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को एक गाड़ी में रखकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन परिजनों ने रास्ते में कही वाहन को रोककर हंगामा शुरू कर दिया। इससे जाम लग गया।
बताया जा रहा है कि देवेंद्र कुमार (28) निवासी लखनौता और रवि कुमार (23) निवासी गांव मंझोल जिला सहारनपुर शुक्रवार शाम करीब साढ़े छह बजे बाइक से लखनौता से मंगलौर की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वह लहबोली गांव के सामने पहुंचे तो मंगलौर से देवबंद की ओर जा रही एक प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी। बस की टक्कर से देवेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। रवि कुमार घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही शव को एक गाड़ी में रखकर रुड़की सिविल अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। इसकी सूचना परिजनों और ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने गाड़ी का पीछा किया। साथ ही लहबोली के पास रजवाहे पर गाड़ी को रोक लिया और शव घटनास्थल पर ही ले जाने का प्रयास करने लगे। इस दौरान परिजनों की चेतक पुलिस के जवानों से नोकझोंक हो गई।
चेतक पुलिस के जवानों ने मामला बढ़ता देख सूचना मंगलौर कोतवाली में दी। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ रजवाहे पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान परिजन और ग्रामीण बस चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए और हंगामा कर दिया। काफी देर तक पुलिस और परिजनों व ग्रामीणों के बीच नोकझोंक होती रही।
इस दौरान परिजन पुलिस की मौजूदगी में ही जबरन शव सहित गाड़ी को लखनौता पुलिस चौकी के सामने चौराहे पर ले आए। यहां पर शव सड़क के बीच में रखकर जाम लगा दिया। उधर, सीओ बीएस चौहान ने बताया कि ग्रामीणों को समझाने के प्रयास किया जा रहा है। मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद चालक मौके से बस लेकर फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने बस की तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि बस चालक लखनौता निवासी है। पुलिस ने उसके घर पर दबिश दी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।