हल्द्वानी:- उक्रांद ने 41 मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए हवन किया गया !
Hills Headline||
हल्द्वानी !!
आज दिनांक 28 नवंबरको हल्द्वानी बुद्ध पार्क में उत्तराखण्ड क्रांति दल (UKD) हल्द्वानी के नगर अध्यक्ष हरीश जोशी के नेतृत्व में एक हवन आयोजन किया गया और उत्तराखंड में उत्तरकाशी सिलक्यारा में सुरंग में कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण फंसे 41 मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए हवन किया गया जिसमें उत्तराखण्ड क्रांति दल के केन्द्रीय महामंत्री श्री सुशील उनियाल. नगर अध्यक्ष हरीश जोशी नगर मंत्री मनोज पांडे. सुभाष तिवारी. प्रदीप पंत. अर्जुन पंडित. कारण.देवेन. सोनू आदि कार्यकर्ता उपस्थिति रहें