https://youtube.com/@hillsheadline9979
लमगड़ा:- 17 विभागो की ड्यूटी लगाई गई हैं 3-4 विभाग उपस्थित रहे हैं,जेष्ठ प्रमुख ने शिकायती पत्र सौंपा !
Hills Headline||
लमगड़ा, अल्मोड़ा
आज दिनांक 28/11/2023 को खण्ड विकास अधिकारी (लमगड़ा) के माध्यम से जिला अधिकारी अल्मोड़ा को शिकायती ज्ञापन दिया . जिसमें सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा जो दिनांक 23 से 30 तारीख तक लमगड़ा में चल रही है संकल्प यात्रा में 17 विभागो कि ड्यूटी लगाई गई हैं धरातल पर केवल तीन चार विभाग मुश्किल से उपस्थित हो रहे हैं. विभागों द्वारा संचालित यात्रा की अनदेखी मनमानी से ग्रामीण भोली- भाली जनता को लाभ नही मिल पा रहा है . उन्होंने मांग की गई कि जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई थी प्रत्येक कर्मचारी की उपस्थिति व अनुपस्थिति की गहनता से जांच कर अनुपस्थित रहे कार्मिकों को दंडित किया जाय।