दून कान्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णा जोशी को मिला देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान – 2023
Hills Headline||
हल्द्वानी!!
आज दिनांक 27/11/2023 सोमवार को यहां शिक्षा नगर लामाचौड़ स्थित एम०आई०ई०टी० संस्थान में दून कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य श्री कृष्णा जोशी को शिक्षा तथा शैक्षिक प्रबंधन में उनके विशेष योगदान के लिए देवभूमि शिक्षा उत्कृष्टता सम्मान-2023 से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सचिव प्रोफेसर भूवन लाल शाह तथा डायरेक्टर पल्लव शाह ने बताया कि प्रधानाचार्य श्री कृष्णा जोशी के साथ उनके ATL इंचार्ज शिक्षक कन्नू दरम्वाल सहित उत्तराखंड के चुने हुए कुल 65 प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों को इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर धामी जी,
कुमाऊं यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफ़ेसर श्री दीवान सिंह रावत जी, प्रबंध निदेशक एम०आई०ई०टी० डा० बहादुर सिंह बिष्ट जी, निर्देशक बेसिक शिक्षा डा० रामकृष्ण उनियाल जी,एम०आई०ई०टी० वाइस चांसलर श्री पुनीत अग्रवाल जी,एफ एस आई कुमाऊं डा० दयाल शरन जी, संपादक अमर उजाला श्री प्रेम प्रताप सिंह जी,जी.एम. अमर उजाला श्री संजीव कुमार वर्मा जी तथा मेयर हल्द्वानी डॉक्टर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला इत्यादि कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।