

Hills Headline||

भुवन चन्द्र जोशी
अल्मोड़ा के जैंती कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय मे रंगारंग कार्यक्रमों की रही धूम “धाम वार्षिकोत्सव समारोहपूर्वक मनाया गया, कला कौशल उत्सव के तहत 10 दिवसीय अल्मोड़ा विकास खण्ड लमगड़ा मे कार्यक्रम उत्सव का समापन किया गया, जिसमें एक तरफ विद्यालय की छात्राओं के हस्तनिर्मित उत्पाद से अभिभावकु को आश्चर्यच्कित कर दिया, दूसरी ओर छात्राओं द्वारा पिरुल की हस्त उत्पाद की प्रदर्शनी भी लगाई गई विद्यालय छात्राओं के द्वारा पिरुल से बने उत्पादों कायाकल्प कर दिया गया है, विद्यालय की अधीक्षिका श्रीमती दीक्षा विष्ट एवम् खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रेमा बिष्ट के कुशल निर्देशन में विद्यालय की छात्राओं को उचित मंच के माध्यम से अपनी कला एवं योग्यता का प्रदर्शन करने का मौका मिला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जागेश्वर विधान सभा विधायक श्री मोहनसिंह मेहरा जी द्वारा विद्यालय की गतिविधियों के लिए पुरस्कार प्रदान किये गये हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया, विशिष्ट प्रतिय पूर्व विधान सभा अध्यक्ष गोविन्दसिंह कुन्जवाल द्वारा छात्राओं को सम्बोधित करते इस पहल की आत्मनिर्भर बनते की दिशा में एक सराहनीय कदम बताया गया एवम् पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं प्रदान की गई खादी ग्रामोद्योग के निदेशक श्री राम द्वारा छात्राओं को खादी बोर्ड के कलाकौशल प्रमाण पत्र वितरित किये गये, साथ ही विद्यालय के क्रिया कलापों की प्रशंशा की गई, और कहाँ गया कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभा की कमी नहीं है, केवल उनको तराश कर एक नया आयाम देना है जिसके लिए कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय जैती मील के पत्थर की तरह कार्य कर रहा है, इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों एवं अभिभावकों को मंत्रमुग्धक कर दिया कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी जैती श्री नग्याल जी द्वारा की गई इस अवसर पर तहलीदार जेही श्री डी०एस० सलाल, उपशिक्षाधिकारी सुश्री प्रेमा जिट पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री श्याम नारायण पानेय, रवीमानदी, पालीवाल, पूरवासिह भण्डारी, श्रीमती माया बर्गली श्री. गिरीश जोशी प्रताप राम, बलवन्त नगरकोटी सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, अभिभावक, कर्मचारी सहित समस्त छात्राएँ उपस्थित रही




