लमगड़ा:- तीन हफ्ते से लापता व्यवसायी का शव इस हाल में बरामद हुआ!
Hills Headline||
लमगड़ा, अल्मोड़ा
लमगड़ा क्षेत्र में घर से दुकान के लिये निकला व्यापारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था , विवेकानंद तिवारी( 43 वर्ष ) पुत्र श्री जगदीश तिवारी , ग्राम जाख, जो कि लमगड़ा दिनाँक 2 नवम्बर 2023 को घर शुबह दुकान खोलने के लिये चाबी लेकर निकला था , लेकिन दुकान तक नही घर नही पहुँचा था , उसके दुकान में ना पहुँचने की जानकारी के बाद परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई पता नही चल पाया , परिजनों ने मामले की पुलिस को तहरीर देते हुए लापता व्यापारी का पता लगाने की गुहार लगाई थी
मगर आज तीन हफ्ते के बाद उस शव जंगल में स्थित ठिनचु मंदिर के निचे बरामद हुआ . प्रथमदृष्टिया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है.बताया जा रहा है शव के पास एक रस्सी भी बरामद हुई . टूटने के कारण शव नीचे गिरा होगा ऐसी आशंका जताई जा रही है . हालांकि अभी शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है !!