Hills Headline||
भुवन चन्द्र जोशी ||
दिनांक 19/11/2023 को थाना लमगड़ा के चौकी मोरनौला में तैनात होमगार्ड दीपक सिंह पटवाल व होमगार्ड किशन सिंह निवासी ग्राम ,कालाडूंगरा जैंती जो शहरफाटक क्षेत्र में रात्रि गश्त ड्यूटी पर थे, गश्त के दौरान होमगार्ड जवानों को एक मोबाईल वीवो वी 29 (जिसकी कीमत लगभग 31 हजार रु0 है ) सड़क पर गिरा मिला, जिसे वह चौकी मोरनौला पर लाए और मोबाईल स्वामी का पता लगाया गया जो मनोज सिंह बिष्ट निवासी धरमपुर रुद्रपुर का था, जिन्हे चौकी पर बुलाकर मोबाईल को उनके सुपुर्द किया गया ।
अपने खोये हुए कीमती मोबाईल को वापस पाकर *
मोबाईल स्वामी द्वारा होमगार्ड जवानों की ईमानदारी की प्रशंसा की गई ।