उत्तराखंडसमाचार

दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन 21 अंक पाकर अनामिका जोशी बनी ओवरऑल चैंपियन

https://youtube.com/@hillsheadline9979

आज दिनांक 22 फरवरी 2023 को इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय स्नातकोत्तर महिला वाणिज्य महाविद्यालय हल्द्वानी में वार्षिक क्रीड़ा समाहरो के द्वितीय एवं समापन के दिन 100 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, चक्का फेंक, 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया एवं समारोह का विधिवत समापन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व निदेशक उच्च शिक्षा उत्तराखंड प्रोफेसर पी0के0 पाठक तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में दि नैनीताल बैंक लिमिटेड के शाखा प्रबंधक प्रखर पार्टी में शिरकत की।


100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान अनामिका जोशी बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान निष्ठा आर्य बीए प्रथम सेमेस्टर, तृतीय स्थान नैंसी मनराल बीए द्वितीय वर्ष ने हासिल किया। चक्का प्रक्षेपण में प्रथम स्थान माया बिष्ट बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान कल्पना बिष्ट बीए द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान लीला नयाल बीए द्वितीय वर्ष ने हासिल किया । 100 मीटर रस्सी कूद में प्रथम स्थान माया बिष्ट बीए द्वितीय वर्ष , द्वितीय स्थान कल्पना बिष्ट बीए द्वितीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पूनम मौर्य बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।


पंद्रह सौ मीटर दौड़ में प्रथम स्थान कल्पना बिष्ट बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान नारायणी पांडे बीए द्वितीय वर्ष , तृतीय स्थान रुचि बेलवाल बीकॉम ऑनर्स द्वितीय सेमेस्टर ने हासिल किया तथा सांत्वना पुरस्कार पूनम मौर्य बीए तृतीय वर्ष में प्राप्त किया। रिले दौड़ 100*4 में प्रथम स्थान दीक्षा, गरिमा, भूमिका रौतेला ,0चांदनी ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान रिया पलाडिया , नैंसी मनराल, निकिता जोशी, अनामिका जोशी ने प्राप्त किया , तृतीय स्थान रुचि बेलवाल, तनुजा जोशी, मानसी करायत, लीला नयाल ने प्राप्त किया ।

अनामिका जोशी बीए तृतीय वर्ष ने सर्वाधिक 21 अंक प्राप्त कर चैंपियन घोषित की गई। मुख्य अतिथि प्रो0 पी0 के0 पाठक ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान में राजकीय महिला महाविद्यालय दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है साथ ही छात्राओं को खेलों के साथ-साथ शिक्षण गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रखर पाटनी ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि वर्तमान में इन प्रतियोगिता के माध्यम से दीर्घकालीन हमको अपने कैरियर में भी ढालते हुए आगे बढ़ सकते हैं।

समारोह की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य प्रोफेसर शशि पुरोहित ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में हम शारीरिक रूप से दक्ष तो बनते ही हैं साथ ही साथ मानसिक रूप से भी हम स्वस्थ रहते हैं। अंत में क्रीड़ा समिति के संयोजक डॉ0 गीता पंत ने सभी अतिथि एवं आगंतुकों को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ ललिता जोशी ने किया। इस अवसर पर छात्राओं सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button