जैंती अल्मोड़ा
जैंती में आज शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर में माघ के पावन महीने में खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों व स्कूल के बच्चों ने माघ खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में भाजपा जैंती भनोली के अध्यक्ष कुंदन सिंह नगरकोटी सम्मलित रहे उनके अलावा पूरन भंडारी, बची सिंह बिष्ट ,गंगा भट्ट ,पान सिंह नेगी ,गोधन सिंह नगरकोटी व समस्त स्कूल के अध्यापक व बच्चे शामिल रहे !!