देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को दिल्ली से वापस लौटने के बाद सचिवालय में चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली. इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अस्पतालों में मरीजों को रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी लाइनों में खड़ा न होना पड़े, इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं टोकन की व्यवस्था के लिए सिस्टम विकसित किया जाए. साथ ही टेलीमेडिसिन की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर 104 को जन जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर प्रचारित किया जाए.
आज सचिवालय में चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की बैठक में संबंधित अधिकारियों को चिकित्सालय में रजिस्ट्रेशन एवं टोकन से संबंधित व्यवस्था दुरुस्त करने और स्वास्थ्य संबंधी कार्डों की मॉनिटरिंग हेतु एक प्लेटफार्म तैयार करने के लिए निर्देशित किया। pic.twitter.com/25dvBeKJEe
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) September 29, 2022