उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

निकाय चुनाव : यहां पुलिस को चकमा देकर मतदान कर मतपत्र का फोन से खींचा फोटो, मतदाता गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

https://youtube.com/@hillsheadline9979

निकाय चुनाव : पुलिस को चकमा देकर मतदान कर मतपत्र का फोन से खींचा फोटो, मतदाता गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

Hills Headline!!

देहरादून, उत्तराखंड!!

नगर के वार्ड संख्या-14 जौनपुर के मतदान केंद्र हैप्पी होम पब्लिक स्कूल में बने बूथ संख्या-34 में मतदान के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पीठासीन अधिकारी शशिभूषण सैनी ने मतदान कर रहे मतदाता आमपड़ाव निवासी फाजिल विकार को मोबाइल समेत पकड़ लिया।
कोटद्वार पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था में सेंधमारी कर एक मतदाता न केवल मोबाइल फोन समेत मतदान बूथ में दाखिल हो गया, बल्कि मतदान के बाद मतपत्र का फोटो भी खींच लिया। पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर मतदाता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मतदाता को गिरफ्तार कर लिया।
नगर के वार्ड संख्या-14 जौनपुर के मतदान केंद्र हैप्पी होम पब्लिक स्कूल में बने बूथ संख्या-34 में मतदान के दौरान सुबह 11:45 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पीठासीन अधिकारी शशिभूषण सैनी ने मतदान कर रहे मतदाता आमपड़ाव निवासी फाजिल विकार को मोबाइल समेत पकड़ लिया। पीठासीन अधिकारी ने मतदाता को ड्यूटी पर तैनात सिपाही दिगंबर सिंह के सुपुर्द कर दिया। जांच में सामने आया कि फाजिल वकार ने मतदान करने के बाद मोबाइल से मतपत्र का फोटो खींचा था।

जिसका आभास होने पर पीठासीन अधिकारी ने उसे पकड़ लिया। मतदाता को गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर उसके खिलाफ धारा 128, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

वहीं, कई जगहों पर मतदाता मोबाइल लेकर मतदान करने पहुंचे थे। गेट पर तैनात पुलिसकर्मी खासतौर पर मतदाताओं को मोबाइल ले जाने से रोकते रहे। मतदाता पुलिसकर्मियों को अपने पास मोबाइल रखने और वापसी में लौटाने के लिए कहते नजर आए। पुलिसकर्मियों द्वारा दो टूक मना करने पर कुछ मतदाता केंद्र के बाहर अपने किसी परिचित को मोबाइल देते तो कई लौटते दिखाई दिए।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button