हल्द्वानी:- NIACE Foundation के द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन, प्रशिक्षण के उपरांत मिलेगी जॉब!
Hills Headline!!
हल्द्वानी, नैनीताल!
NIACE Foundation के द्वारा कठघरिया में स्थित ग्राम नंदपुर निकट जे एस टावर में दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है . समाजसेविका कमला परगाई के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है . कमला परगाई ने बताया कि कोर्स के दौरान बच्चों को रहना खाना संस्था के तरफ से मिलेगा और कोर्स के दौरान स्कॉलरशिप भी मिलेगी . तथा कोर्स को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने वाले बच्चों को रोजगार भी मिलेगा. प्रशिक्षण की अवधि 3 माह होगी ! उन्होंने Hills Headline के माध्यम से अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों को लाभ लेने की अपील की और हिल्स हैडलाइन अपने पाठकों से अनुरोध करता है कि खबर से अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि आपके कोशिश से किसी दिव्यांग बच्चे का भविष्य बन जाए !