Hills Headline!!
हल्द्वानी, नैनीताल!!
कुमाऊं मंडल में मनाया जाने वाला एक और लोकप्रिय पर्व सातूं आठूं को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि माता गौरा (पार्वती) अपने मायके आती हैं और उनको लिवाने के लिए माहेश्वर (शिवजी) आते हैं। इस अवसर पर महिलाएं व्रत लेती हैं गौरा माहेश्वर की पूजा करती हैं और तत्पश्चात भजन कीर्तन और झोड़ा चाचरी का आयोजन किया जाता है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी कमलुआगांजा गौड़ स्थित रिवर वैली कालोनी में भी महिलाओं ने बड़ी संख्या में गौरा महेश्वर की पूजा अर्चना करने के पश्चात झोड़ा चाचरी का आयोजन किया। अध्यक्ष होने के नाते मेरी कोशिश है कि अपनी संस्कृति अपनी धरोहर को जीवित रखा जाए। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को जोड़ा ताकि लोग अपनी संस्कृति से रूबरू हो सकें। लोग बड़ी संख्या में इक्कठा हुए और अपनी संस्कृति से जुड़े और बड़े ही धूम धाम से भजन कीर्तन और झोड़ा चाचरी के आयोजन में सामिल हुए। आज पर्व का समापन भी होगा . इस अवसर पर कालोनी अध्यक्ष कैप्टन सोबन सिंह भड़ (अ.प्रा.), डा. टीएस पोखरिया, गोविंद रावत, देव सिंह टाकुली, महेश बसेड़ा, इंद्र सिंह खनका, कुंदन गड़िया, गणेश पंत, पुष्कर गड़िया, मनोज बनकोटी, पंडित गणेश पांडे, करम सिंह बिष्ट, रमेश पांडे, महेश भंडारी, जगदीश बेलवाल, नरेंद्र सिंह सामंत, मंगल बोरा, मातृ शक्ति श्रीमती राधिका त्रिपाठी, मिनाक्षी पांडे, विमला मेहता, दीपा भड़, तारा जोशी, भावना सामंत, पुष्पा नगरकोटी, दर्शना चौहान, नीमा पलड़िया विद्या महतोलिया, मोना के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे, युवा और बुजुर्ग सामिल थे।