

हृदयविदारक : बहन की हत्या करने के बाद भाई ने फांसी लगा की आत्महत्या, बरेली से आकर किराए के मकान में रहते थे

Hills Headline!!
रूद्रपुर,उधम सिंह नगर
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद स्थित मुख्यालय रुद्रपुर में भाई ने बहन की हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि किराए के मकान में रह रहे उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के निवासी भाई ने किसी बात पर गुस्से में ये कदम उठाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि रुद्रपुर स्थित सिंह कॉलोनी गली नंबर 10 में अमोलख के मकान में किराए पर रहते थे। उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के थाना दरियागंज क्षेत्र ग्राम चंदुआ निवासी 23 वर्षीय सुनील और 19 वर्षीय करिश्मा दोनों सगे भाई बहन थे। ठेला लगाकर अपना गुजर बसर कर रहे थे। बताया जाता है कि पुलिस को मृतक के बहनोई रवि ने सूचना दी कि उसका साला कमरे का दरवाजा नहीं खोल रहा है। दरवाजे से नीचे झांककर देखा तो करिश्मा नीचे पड़ी हुई थी। इसके बाद वह आनन-फानन में चौकी पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
बताया जा रहा है कि दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर घुसी पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा कि सुनील पंखे के कुंडे में लटका था, जबकि करिश्मा जमीन पर पड़ी थी। युवती के गले में निशान थे। पुलिस मामला संदिग्ध भी मान रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों तीन मंजिल मकान में रहते थे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है। वहीं दोनों की हत्या किए जाने की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।




