उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

बड़ी खबर:- अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की कड़ी कार्यवाही , पुलिस ने अवैध खनन सामग्री सहित कुल 02 वाहन किये सीज।

https://youtube.com/@hillsheadline9979

बड़ी खबर:- अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की कड़ी कार्यवाही , पुलिस ने अवैध खनन सामग्री सहित कुल 02 वाहन किये सीज।




Hills Headline!!




पिथोरागढ़!!




अवैध #खनन माफियाओं के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस की कड़ी कार्यवाही

कोतवाली डीडीहाट व थाना थल पुलिस ने अवैध खनन सामग्री सहित कुल 02 वाहन किये सीज।

#पुलिस_अधीक्षक_पिथौरागढ़_श्रीमती_रेखा_यादव के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में, जनपद पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध खनन करने/ खनन सामग्री परिवहन करने वाले खनन माफियाओं के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनाँक- 19.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट श्री विजेन्द्र शाह द्वारा, वाहन चैकिंग के दौरान एक टिप्पर वाहन को रोककर चैक किया गया, जिसमें वाहन चालक गोविन्द कुमार, द्वारा बिना कागजात/रमन्ना के अवैध रुप से खनन सामग्री परिवहन किया जा रहा था ।
  इसी क्रम में थानाध्यक्ष थल श्री मदन सिंह बिष्ट द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान एक वाहन को रोका जिसमें वाहन चालक दानी राम निवासी मातोली द्वारा बिना कागजात/रमन्ना के अवैध रुप से खनन सामग्री परिवहन किया जा रहा था । उक्त दोनों वाहनों को धारा- 4/21 खान एवं खनन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए सीज किया गया तथा चालकों को निजी मुचलके पर छोड़ा गया।

#UttarakhandPolice #pithoragarhpoliceuttarakhand #खनन

Kumaun Range Uttarakhand Police District Administration Pithoragarh My Pithoragarh City Pithoragarh

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button