Hills Headline||
Job Update ||
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिये खुशखबरी , रेलवे ने बम्बर पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए अभ्यर्थी 9 दिसंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. ये पद पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत विभिन्न डिवीजनों/इकाइयों में भरे जाएंगे. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट rrcecr.gov.in पर जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रेलवे ने विभिन्न अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.
आइये जानते हैं इन पदों से संबंधित संछिप्त जानकारी!
कुल पद
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए अपरेंटिस के कुल 1832 खाली पदों को भरा जाना है. जिनमें दानापुर मंडल 675 में पद, धनबाद डिवीजन में 156,पं. दीन दयाल उपाध्याय प्रभाग में 518, सोनपुर डिवीजन में 47, समस्तीपुर मंडल में 81, प्लांट डिपो/पं. दीन दयाल उपाध्याय में 135, सवारी गाड़ी मरम्मत कारखाना में 110, यांत्रिक कारखाना/समस्तीपुर में कुल 110 पद शामिल हैं.
इन पदों के लिए योग्यता
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही कैंडिडेट्स के पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए. अधिक योग्यता की जानकारी के लिए अभ्यर्थी रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
उम्र सीमा
सभी पदों के लिए उम्र सीमा 15 वर्ष से 24 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है. हालांकि ओबीसी वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग को 5 वर्ष की छूट दी गई है.
इन स्टेप्स में करें अप्लाई
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट actappt.rrcecr.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण करें.
मांगे गए सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें.
बिना परीक्षा होगा चयन
इन विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी परीक्षा के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा. शाॅर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षा और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट http://actappt.rrcecr.in
पर विजिट करें !!