देश-विदेशसमाचार

दुःखद :- यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा , तीन लोगों की मौत, दो घायल

Hills Headline||


उधम सिंह नगर

ऊधमसिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को एनएच 74 में एक ट्राला, कार और बाइक की भिड़ंत (Accident) हो गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। साथ ही 2 लोग घायल भी हुये हैं। घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने ट्राले को कब्जे में ले लिया है। शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को गदरपुर थाना क्षेत्र के सरदारनगर के पास एनएच 74 में सड़क का काम चलने के कारण वन वे किया गया था। इस दौरान ट्रक और कार की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें बैठे तीन युवकों में से दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। तभी पीछे से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर कार से जा टकराई। जिसमें बाइक चालक की मौत हो गई। इस घटना में पीछे बैठा युवक घायल हो गया।

बाइक सवार दोनो सगे भाई हैं। दोनो ही हरिद्वार सिडकुल की फैक्ट्री में काम करते थे। आज वह त्योहार मनाने के लिए हरिद्वार से अपने घर पीलीभीत लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक बाइक सवार युवक शिव कुमार निवासी पीलीभीत, कार सवार शिवम निवासी बरेली और कार चालक की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button