Hills Headline||
अल्मोड़ा
सोबन सिंह परिसर अल्मोड़ा में महासंघ अध्यक्ष का चुनाव सम्पन्न हुआ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) के वरुण कपकोटी निर्विरोध अध्यक्ष घोषित हुए . NSUI के किसी भी प्रत्याशी के द्वारा महासंघ अध्यक्ष पद हेतु दावेदारी नही की थी . कुल 31 विश्व विद्यालय प्रतिनिधियों (UR ) में से 22 प्रतिनिधियों ने वरुण को अपना समर्थन दिया . बांकी 9 लोग अनुपस्थित रहे ,
आपको ज्ञात होगा कि वरुण कपकोटी ने दिनाँक 07/11/2023 को छात्र संघ चुनाव के दौरान NSUI के प्रत्याशी को पंकज गुरुरानी को हराया 500+ वोटो से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी !
पैतृक गांव में जश्न का माहौल!
वरुण का गांव कपकोट (लमगड़ा) में अभी जश्न का माहौल है . लोग वरुण की उपलब्धि पर वरुण व उनके परिजनों को हार्दिक बधाई दे रहे हैं . उनके पिता बालम सिंह कपकोटी ने कहा कि वरुण की मेहनत रंग लाई है, वरुण के संघर्ष ने इतिहास बनाया है ! उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों से वरुण संघर्ष कर रहे थे . यह जीत केवल वरुण की ही नही है बल्कि संघर्ष में समय वरुण के साथ देने वाले सभी समर्थकों व शुभचिंतको की है , उन्होंने कहा कि वरुण समस्त छात्र -छात्राओं की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे ! उन्होंने कहा कि संघर्ष के समय में जितने भी शुभचिंतको ने वरुण को अपना समर्थन दिया उन सभी का धन्यवाद!