Hills Headline||
लमगड़ा(अल्मोड़ा)
07 नवम्बर 2023 को उत्तराखंड में छात्र संघ संपन्न हुए और परिणाम भी सामने आ गए हैं , प्रदेश में छात्र संघ अध्यक्ष 56 और महासचिव के 46 पदों समेत कुल 327 सीटों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कब्जा किया.
वहीं राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा जनपद अल्मोड़ा में सभी छात्रसंघ के पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए जिसमें दिनेश आर्या बने अध्यक्ष , गौरव बिष्ट कोषाध्यक्ष बने और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि(UR) मनोज कुमार बने. चुने गए सभी प्रत्याशी अखिल भारतीय परिषद (ABVP) से हैं!
राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गौरव कपकोटी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी छात्र हितों के संघर्ष करेंगे।
साथ ही कॉलेज की हर समस्या का समाधान करेंगे। कालेज को निरंतर प्रगति की ओर आगे बढ़ाएंगे।