Hills Headline||
जैंती(अल्मोड़ा)
सालम क्षेत्र के कुटोली गाँव के मूल निवासी व वर्तमान में हल्द्वानी में निवासरत युवा साहित्यकार योगेश बहुगुणा “योगी” को “गोमती साहित्य रत्न” से सम्मानित किया गया है। कथा कुंज साहित्य सेवा परिषद के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय साहित्य समागम व सम्मान समारोह कार्यक्रम में योगेश बहुगुणा “योगी” को यह सम्मान दिया गया। योगेश क्षेत्र के एक उभरते हुए साहित्यकार हैं जो अपनी कविताओं से समाज में सन्देश देने का कार्य कर रहे हैं।
हमारे प्रतिनिधि से बातचीत में योगेश ने बताया कि उनका उद्देश्य अपनी कविताओं के माध्यम से समाज को जागृत करना है। एक साहित्यकार का धर्म होता है कि वो समाज में व्याप्त कुरीतियों को उजागर करे और सरकार तथा शासन प्रशासन को आइना दिखाए। इस सम्मान के लिए योगेश बहुगुणा “योगी” ने इस कार्यक्रम के संयोजक गोविन्द गुप्ता जी और सह संयोजक मुकेश पटेल जी का आभार व्यक्त किया। और कहा कि :
निमंत्रण आपका दिल से सदा स्वीकार करता हूँ,
बुलाया आपने मुझको नमन सौ बार करता हूँ
नहीं था मैं किसी लायक बुलाकर आपने फिर भी
दिया सम्मान है मुझको बहुत आभार करता हूँ
योगेश ने बताया कि श्री गोविन्द गुप्ता जी पूरे भारत के नए व वरिष्ठ साहित्यकारों को एक मंच पर लाकर हिन्दी की अनवरत सेवा कर रहे हैं।
बताते चलें कि साहित्य क्षेत्र के इस सम्मान समारोह का आयोजन मोहम्मदी में दूसरी बार हुआ है। योगेश के साथ-साथ इस कार्यक्रम में देश के 20 अन्य साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया।