उत्तराखंडसमाचार

अब सीसीटीवी कैमरों की कैद में होगा शहर, क्राइम हो या फिर गलत ड्राइविंग, पड़ेगी सीधे प्रसासन की नजर,इसलिये सावधान रहें !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline


हल्द्वानी,नैनीताल

हल्द्वानी के ट्रैफिक को अब कैमरों से भी कंट्रोल किया जाएगा। पुलिस ने मुख्य चौराहे में आईपी कैमरे लगा दिए हैं। आठ सबसे व्यस्त चौराह-तिराहों को लाउडस्पीकर से लैस कर दिया है। पुलिस कंट्रोल रूम से सीधे इसकी निगरानी की जाएगी। निगरानी के दौरान नियमों का उल्लघंन करने वाले लोगों का कैमरों की मदद से चालान भी काटा जाएगा। दिवाली के बाद पुलिस चालानी कार्रवाई शुरू करेगी।
हल्द्वानी शहर में लगातार ट्रैफिक दबाव बढ़ रहा है। आबादी बढ़ने के कारण क्राइम का ग्राफ बढ़ने के साथ चोरी की घटनाएं भी बढ़ी हैं। इसे देखते हुए पुलिस ने शहर में 100 सीसीटीवी लगा दिए हैं। उधर आठ जगह पब्लिक अनाउंस सिस्टम भी लगाए हैं। इसके लिए बहुउद्देशीय भवन में कमांड एंड कंट्रोल रूम बनाया गया है।
कमांड एंड कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मियों की शिफ्ट वाइज ड्यूटी भी लगा दी गई है। पुलिस 24 घंटे इसकी निगरानी कर रही है। पब्लिक एनाउंस सिस्टम से लगातार पुलिस ट्रैफिक नियंत्रित कर रही है। दिवाली बाद पुलिस ऑनलाइन चालान भी करने जा रही है। अब नई व्यवस्था के तहत गलत पार्किंग, गलत ढंग से वाहन चलाने, बिना हेलमेट के चालान काटे जाएंगे।
पुलिस अधिकारी कहते हैं कि पुलिस के 100 सीसीटीवी अलग-अलग स्थान पर लगाए गए हैं। इनसे मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। आठ जगह पब्लिक एनाउंस सिस्टम भी लगाए हैं। जाम लगने पर नजदीकी चीता वाहन, सीपीयू, ट्रैफिक पुलिस और थाना पुलिस को जाम खोलने के लिए भेजा जा रहा है। जाम लगाने वाले वाहनों को पब्लिक एनाउंस सिस्टम से हटवाया जा रहा है। दिवाली बाद कैमरों की मदद से चालानी कार्रवाई और क्राइम कंट्रोल भी किया जाएगा।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button