Hills Headline||
उत्तरप्रदेश!!
मथुरा:
फर्जी आईपीएस अपराधी से एसओजी व पुलिस की मगोर्रा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़।
उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक फर्जी आईपीएस पुलिस के हत्थे चढ़ गया. वो आईपीएस ऑफिसर बनकर लोगों पर धौंस जमाता था और ठगी की वारदात को अंजाम देता था. इस बीच पुलिस से जब उसका आमना-सामना हुआ तो मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर फर्जी आईपीएस राधेश्याम हुआ घायल।
बता दें कि राजस्थान निवासी राधेश्याम फर्जी आईपीएस सुभाष कुंतल (आईजी क्राइम लखनऊ) बनकर लोगों के साथ करता था ठगी।
राधेश्याम पर मथुरा के फरह थाने में चौथ वसूली का मुकदमा है दर्ज।
राजस्थान व यूपी में शातिर बदमाश राधेश्याम पर 13 से अधिक मामले हैं दर्ज।
बता दें कि बदमाश के कब्जे से 21 फर्जी आईपीएस विजिटिंग कार्ड, अवैध तमंचा मय कारतूस मोबाइल हुआ बरामद।
अधिकारियों व थाना प्रभारियों को फोन कर मुकदमे में नामजद लोगों के नाम निकलवाने का बनाता था दबाव।