Hills Headline!!
भुवन चन्द्र जोशी
जैंती (अल्मोड़ा)
अल्मोड़ा जनपद के विकास खण्ड लमगड़ा तहसील जैंती में स्थित कस्तूरबा गाँधी बालिका आवासीय विद्यालय में रंगीत संख्या के संयुक्त तत्वाधान में दस दिवसीय कला कौशल उत्सव का आगाज हो चुका है, उत्तराखण्ड के प्रसिद्ध कलाकारी के द्वारा विद्यालय की आवासित छात्राओं को बाला के विविध आयामों से परिचित कराया जा रहा है, जिसमें दृश्यकला, पेपर मैसे, वाल पेटिंग, लोककला ऐपण, कला उत्पाद, प्रिंटमेकिंग टाई डाई, पेस मटीरियल आर्ट, आदि है, विद्यालय की अधीक्षिका श्रीमती दीक्षा बिष्ट ने बताया कि छात्राओं की प्रतिभा को निखारने एवं स्वरोजगार के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम, या कार्याशाला आयोजित की जा रही हैं, जिससे कि छात्राओं को एक मंच प्रदान किया जा सके, एवं पढ़ाई के साथ -साथ के आत्मनिर्भर भी बन सके, श्रीमती जिल ने बताया कि 31 अक्टूबर 2023 को विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के अवसर पर छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित कला पेंटिंग एवं हस्तनिर्मित अन्य कला उत्पादों की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा, ललितकला सम्मान से सम्मानित रंगीत की निदेशक श्रीमती कुसुम पाण्डेय एवं उनके सहयोगी आर्टिस्ट श्री मनोज पाण्डे, कुलदीप कुमार, कविश ननियाले, कुलदीप कुमार कु· प्रज्ञाशाह, खष्टी पानी, ज्योति पाण्डेय, शानू शर्मा, रितिका भट्ट के द्वारा यह प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, छात्राओं द्वारा सुन्दर कला पेंटिंग से विद्यालय का कायाकल्प कर दिया गया है, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुश्री प्रेमा बिष्ट द्वारा समय-समय पर प्रशिक्षण का अवलोकन किया जारहा है, इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारी व समस्त छात्राएँ उपस्थित थी,
हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें!
https://chat.whatsapp.com/E0cpkgYTzOLHJwiJkB4lZR