Hills Headline||
रुद्रपुर!
आज दिनांक 23/10/2023 को टी एसआई धनपाल तनवार, कानि0 याता0 नंदन रावत व कानि0 रोहित कुमार के साथ हल्द्वानी पंतनगर मोड़ पर चेकिंग कर रहे थे। तभी कुछ लोगों द्वारा चेकिंग टीम को सूचना दी गई कि टांडा जंगल में एक व्यक्ति का वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है और वह घायल हो गया है। सूचना पर उ0नि0 मय टीम के तुरंत मोके पर पहुँचे और घायल युवक को अस्पताल पहुँचाकर उसका ईलाज करवाया।