
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश होने के सम्बंध 7 लोगों की दुःखद मृत्यु की पुष्टि करते हुवे उत्तराखण्ड पुलिस ने लिस्ट जारी की है जारी की गई लिस्ट इस प्रकार है !
गरुड़चट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर के संबंध में अपडेट आज दोपहर लगभग 12 बजे के आसपास जनपद रुद्रप्रयाग के स्थान केदारनाथ से यात्रियों को वापस गुप्तकाशी लेकर आने वाला आर्यन एवियशन का हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर गरुड़चट्टी
के पास गिर गया था।
इस दुर्घटना की सूचना प्राप्त होने पर केदारनाथ में नियुक्त स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ,
एनडीआरएफ, जिला प्रशासन की टीमें तत्काल रेस्क्यू कार्य हेतु दुर्घटनास्थल पर पहुंची।
इस दुर्घटना में हैलीकॉप्टर के पायलट सहित कुल 07 लोगों की दुःखद मृत्यु हुई है।
इन दुर्घटना में मृत हुए व्यक्तियों के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा अग्रिम आवश्यक
कार्यवाही की जा रही है।
मृतकों का विवरण

- श्री अनिल सिंह पायलट, (उम्र 57 वर्ष) निवासी मुम्बई, महाराष्ट्र
- श्रीमती उर्वी बराड (25 वर्ष) भावनगर, गुजरात
- श्रीमती कृति बराड (30 वर्ष) भावनगर, गुजरात
- श्रीमती पूर्वा रामानुज (26 वर्ष) भावनगर, गुजरात
- श्रीमती सुजाता (56 वर्ष) अन्ना नगर, चेन्नई
- श्रीमती कला (50 वर्ष) अन्ना नगर, चेन्नई
- श्री प्रेम कुमार (63 वर्ष) अन्ना नगर, चेन्नई
सभी मृतकों के प्रति उत्तराखण्ड पुलिस संवेदना प्रकट करती है।




