Hills Headline||
। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के सियाचिन में ऊंचे बर्फीले पर्वतों के बीच तैनात अग्निवीर गवाते अक्षय लक्ष्मण ने देश की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। लेह स्थित सेना के फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स ने इसकी जानकारी दी है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे सहित सभी रैंक के अधिकारियों ने महाराष्ट्र के अग्निवीर गवते अक्षय लक्ष्मण की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया।
उन्होंने बताया, ‘सेना ने सभी रैंक के अधिकारी कठिन ऊंचाइयों पर तैनात अग्निवीर (ऑपरेटर) गवाते अक्षय लक्ष्मण के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं। उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस दुख की घड़ी में सेना परिवार के साथ है।’ काराकोरम रेंज में लगभग 20 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित सियाचिन ग्लेशियर को दुनिया के सबसे ऊंचे सैन्यीकृत क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। यहां सैनिकों को तेज शीत हवाओं से जूझना पड़ता है