देश-विदेशसमाचार

भाजपा ने बहन को टिकट दिया तो कांग्रेस ने भाई को , पिता इस पार्टी से है गहरा रिश्ता!

Hills Headline||


राजस्थान!
.
जल्द ही 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं सारी पार्टियां सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं चुनावों परिणामों को लेकर देश लोगों में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं ,मगर चुनाव दिलचस्प बातें यह होगी है जब एक ही परिवार के प्रत्याशियों का आमना सामना होता है ऐसे मामला राजस्थान से भी आ रहा है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दें कि

भाजपा ने दूसरी लिस्ट जारी कर दी है और कांग्रेस ने पहली लिस्ट जारी की है। भाजपा ने नागौर से कांग्रेस सांसद रहीं ज्योति मिर्धा को दिकट दिया है। उन्होनें कुछ दिन पहले ही भाजपा ज्वाइन की थी दिल्ली जाकर। तो वहीं कांग्रेस ने ज्योति मिर्धा के चचेरे भाई विजय पाल मिर्धा को फिर से डेगाना से टिकट दिया है।


ज्योति मिर्धा ने कुछ दिन पहले ज्वॉइन की थी बीजेपी

ज्योति मिर्धा ने सीपी जोशी और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह के सामने उन्होनं भाजपा ज्वाइन की थी और उनके भाजपा ज्वाइन करने के बाद उनके कट्टर विरोधी आएलपी पार्टी से सांसद हनुमान बेनीवाल ने उपर हमला बोला था। हनुमान बेनीवाल ने कहा था कि अगर ज्योति भाजपा में नहीं जाती तो उनका भविष्य खतरे में था। अब ज्योति को नागौर से टिकट दे दिया गया है। पांच साल वे सांसद रहीं इस दौरान मीडिया में वे कम ही नजर आई।

पिता रिछपाल मिर्धा कांग्रेस सरकार में कई बार मंत्री रह चुके

उधर ज्योति मिर्धा के चचेरे भाई विजय पाल मिर्धा को फिर से डेगाना से टिकट दिया गया है। विजय पाल मिर्धा फिलहाल एमएलए हैं कांग्रेस पार्टी से। उनके पिता रिछपाल मिर्धा कांग्रेस सरकार में कई बार मंत्री रह चुके हैं और बड़े नेता हैं। विजयपाल मिर्धा को यहां से फिर से जीतने की उम्मीद है। उनके पिता रिछपाल भी यहीं से चुनाव लड़ते रहे हैं और एक बार हार का सामना कर चुके हैं।

विधायक भाई विजयपाल बहन को देंगे टक्कर

पिछले दिनों रिछपाल मिर्धा ने कहा था कि अगर नागौर से ज्योति और विजयपाल आमने सामने होते हैं तो वे दोनो का प्रचार करेंगे। लेकिन पहले ज्योति का प्रचार करने के लिए जांएगें। रिछपाल मिर्धा…. ज्योति मिर्धा के चाचा हैं और विजयपाल मिर्धा के पिता हैं।

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button