https://youtube.com/@hillsheadline9979

नैनीताल : सराहनीय कार्य करने वाले एसडीओ सम्मानित

Hills Headline!!
हल्द्वानी,नैनीताल!!
वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए सराहनीय कार्य करने पर तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ संतोष कुमार पंत को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और प्रमुख वन संरक्षक धनंजय मोहन ने सम्माानित किया। तराई पश्चिमी में कार्यरत रहने के दौरान पंत ने 26 तेंदुओं के रेस्क्यू किया।
खटीमा उप प्रभाग में बाघ की खाल-हड्डियों के साथ सात लोगों और पैंगोलिन शल्क के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कराया। एसडीओ पंत ने अलग-अलग रेंज में भालू, गुलदार, सर्पदंश, मगरमच्छ आदि के हमले में घायल 35 व्यक्तियों को प्राथमिक इलाज और सुरक्षा के लिए अभियान चलाया।




