Hills Headline||
हल्द्वानी-
हल्द्वानी में नगर निगम में सांड पकड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब तक एक हफ्ते में 20 सांड पड़कर बाजपुर गौशाला भिजवाए गए हैं। जिलाधिकारी वंदना सिंह का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा उनके द्वारा पहले एक्सीडेंट करने वाले या चोट पहुंचाने वाली सांडों को पकड़ने के निर्देश हैं। उसके पश्चात आवारा गौवंश को पकड़ कर गौशालाओं में भेजा जाएगा। गौशालाओं के लिए भी कई विकल्प खोज जा रहे हैं जल्द गौशाला बनकर भी तैयार हो जाएंगे।
इसके अलावा जिलाधिकारी बंदना सिंह ने बताया कि गड्डा मुक्त अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। इसके अलावा सड़कों में पेयजल के लीकेज अभी ठीक करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं जिसमें अब तक नैनीताल हाईवे में पांच लीकेज जल संस्थान द्वारा ठीक कर दिए गए हैं। इसके अलावा गौला नदी में खनन शुरू करने के लिए भी जिलाधिकारी ने जॉइंट इंस्पेक्शन करने के निर्देश दिए हैं।