Hills Headline||
Facebook , twitter पर ब्लू टिक वालों को झटका देने के बाद अब एलॉन मस्क का एक और नया ऐलान जो कि एक झटके से कम नही है इससे पहले फेसबुक केवल उन लोगों से Subscription चार्ज लेता था जो कि ब्लू टिक के शौकीन हैं मगर अब लाईन, कमेंट शेयर भी फ्री में नही कर पाएंगे ! हालांकि यह प्लान फिलहाल x ट्विटर के नए यूजर के लिये है !
मीडिया जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि X (पहले ट्विटर) पर जल्द ही नया अकाउंट क्रिएट करने के लिए यूजर्स को चार्ज देना होगा. एलॉन मस्क ने लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान बताया कि वे सभी यूजर्स के लिए एक पेड प्लेटफॉर्म बनने की ओर बढ़ रहे हैं. X ने बताया कि वो एक नए प्रोग्राम को दो देशों में टेस्ट कर रहे हैं. इस प्रोग्राम का नाम ‘Not a Bot’ है.
इस प्रोग्राम को शुरुआत में न्यूजीलैंड और फिलिपींस दो देशों में शुरू किया गया है. इन देशों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नया अकाउंट क्रिएट करने वाले यूजर्स को 1 डॉलर की फीस देनी होती है. ये फीस दूसरे यूजर्स से इंटरैक्ट करने के लिए ली जाती है. आइए जानते हैं ये क्या है पूरा मामला
मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन
Not a Bot प्रोग्राम के तहत यूजर्स को सबसे पहला काम अपना मोबाइल नंबर वेरिफाई कराना होता है. ये नियम नए यूजर्स के लिए भी लागू होता है. जैसे ही कोई यूजर फोन नंबर वेरिफाई करता है, उसे एक सब्सक्रिप्शन प्लान चुनना होता है. इसके लिए यूजर के पास तीन ऑप्शन- 1 डॉलर प्लान, X प्रीमियम और वेरिफाइड ऑर्गेनाइजेशन होते हैं.
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें!