उत्तराखंडसमाचार

सावधान:-क्या आपके फ़ोन पर भी आ रहे इमरजेंसी अलर्ट?, कारण जानिए!

Hills Headline ||


क्या आपके फोन पर भी इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम (emergency alert system)आया है? यदि हां तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं। मैसेज को देखकर लोग परेशान हो गए हैं और उन्हें लग रहा है कि कहीं कोई इमरजेंसी तो नहीं हो गई है। लेकिन ऐसा नहीं है। इस मैसेज के पीछे का कारण क्या है, आइए जानते हैं।

आपको बता दें आप इकलौते व्यक्ति नही हैं जिसके पास ये अलर्ट आया हो आजकल लगभग सभी लोगों के पास ये अर्लट वैल बज रही है हो सकता हो कुछ लोग इसे देखकर परेशान हो जा रहे हो चलिये आपको बताते हैं
कई यूजर्स के फोन पर इमरजेंसी का एक मैसेज आया है। इस मैसेज को भारत सरकार एक अलर्ट सिस्टम को टेस्ट कर रही है, जिसके लिए इस मैसेज को भेजा गया है। यह अलर्ट देशभर के कई यूजर्स के स्मार्टफोन पर आया है। देशभर में बहुत से यूजर्स को इमरजेंसी अलर्ट के नाम से ये मैसेज आया है। इस मैसेज को तेज बीस साउंड के साथ भेजा गया, जो Emergency Alert: Severe फ्लैश के साथ आया है।
ये मैसेज पैन इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है, जिसे National Disaster Management Authority द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस सिस्टम को इमरजेंसी के वक्त लोगों को अलर्ट करने के लिए यूज किया जाएगा।


✅हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें!

https://chat.whatsapp.com/Lf3UqXdmACA9HSoEFVFeGV

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button