Hills Headline ||
क्या आपके फोन पर भी इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम (emergency alert system)आया है? यदि हां तो इसमें चिंता करने की कोई बात नहीं। मैसेज को देखकर लोग परेशान हो गए हैं और उन्हें लग रहा है कि कहीं कोई इमरजेंसी तो नहीं हो गई है। लेकिन ऐसा नहीं है। इस मैसेज के पीछे का कारण क्या है, आइए जानते हैं।
आपको बता दें आप इकलौते व्यक्ति नही हैं जिसके पास ये अलर्ट आया हो आजकल लगभग सभी लोगों के पास ये अर्लट वैल बज रही है हो सकता हो कुछ लोग इसे देखकर परेशान हो जा रहे हो चलिये आपको बताते हैं
कई यूजर्स के फोन पर इमरजेंसी का एक मैसेज आया है। इस मैसेज को भारत सरकार एक अलर्ट सिस्टम को टेस्ट कर रही है, जिसके लिए इस मैसेज को भेजा गया है। यह अलर्ट देशभर के कई यूजर्स के स्मार्टफोन पर आया है। देशभर में बहुत से यूजर्स को इमरजेंसी अलर्ट के नाम से ये मैसेज आया है। इस मैसेज को तेज बीस साउंड के साथ भेजा गया, जो Emergency Alert: Severe फ्लैश के साथ आया है।
ये मैसेज पैन इंडिया इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है, जिसे National Disaster Management Authority द्वारा तैयार किया जा रहा है। इस सिस्टम को इमरजेंसी के वक्त लोगों को अलर्ट करने के लिए यूज किया जाएगा।
✅हमसे व्हाट्सएप पर जुड़ें!
https://chat.whatsapp.com/Lf3UqXdmACA9HSoEFVFeGV